{"_id":"23-48012","slug":"Una-48012-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0920\u0947\u0915\u0947 \u0915\u094b \u0932\u0947\u0915\u0930 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u092c\u0922\u093c\u093e \u0906\u0915\u094d\u0930\u094b\u0936","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ठेके को लेकर लोगों में बढ़ा आक्रोश
Una
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
ऊना। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के तहत गांव बसोली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने खुले शराब के ठेके को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। वीरवार को स्थानीय निवासियों सहित पंजाबी श्रद्धालुओं ने सड़क पर उतर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब आधे घंटे तक मार्ग जाम रखा। ग्रामीणों ने मंदिर के सेवादार विजय कुमार के नेतृत्व में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि शिव के पास खोले गए शराब के ठेके के बारे में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त ऊना से भी मिला था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी। उन्होंने कहा कि बसोली गांव में शराब का ठेका होने से स्थानीय ग्रामीणों एवं आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शराब के ठेके पर बाहर से आने वाले शरारती तत्व नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाते हैं। जिससे दिन एवं रात के समय लोगों का अकेले घरों से बाहर निकलना मुशकिल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है, लेकिन इसके नजदीक शराब का ठेका खुलने से धार्मिक स्थल को अपवित्र किया जा रहा है। इस मौके पर नानू शर्मा, मोहित सूद, गौरव अरोड़ा, प्रेम सिंह, इंद्रजीत, राजेश, संजीव, राजेश कुमार, राजीव, रविंद्र सिंह, मयंक, जसविंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, अनिल कुमार, कमल देव, राकेश शर्मा, अमन कुमार व नरेश कुमार आदि ने बताया कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठेके को जल्द ही बंद नहीं करवाया तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। ग्रामीण भूख हड़ताल व चक्का जाम करने से भी गुरेज नही करेंगे।
ऊना। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के तहत गांव बसोली में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने खुले शराब के ठेके को लेकर ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। वीरवार को स्थानीय निवासियों सहित पंजाबी श्रद्धालुओं ने सड़क पर उतर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब आधे घंटे तक मार्ग जाम रखा। ग्रामीणों ने मंदिर के सेवादार विजय कुमार के नेतृत्व में एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि शिव के पास खोले गए शराब के ठेके के बारे में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त ऊना से भी मिला था, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंगी। उन्होंने कहा कि बसोली गांव में शराब का ठेका होने से स्थानीय ग्रामीणों एवं आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि शराब के ठेके पर बाहर से आने वाले शरारती तत्व नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाते हैं। जिससे दिन एवं रात के समय लोगों का अकेले घरों से बाहर निकलना मुशकिल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर ग्रामीणों की आस्था का केंद्र है, लेकिन इसके नजदीक शराब का ठेका खुलने से धार्मिक स्थल को अपवित्र किया जा रहा है। इस मौके पर नानू शर्मा, मोहित सूद, गौरव अरोड़ा, प्रेम सिंह, इंद्रजीत, राजेश, संजीव, राजेश कुमार, राजीव, रविंद्र सिंह, मयंक, जसविंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, अनिल कुमार, कमल देव, राकेश शर्मा, अमन कुमार व नरेश कुमार आदि ने बताया कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठेके को जल्द ही बंद नहीं करवाया तो उन्हें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। ग्रामीण भूख हड़ताल व चक्का जाम करने से भी गुरेज नही करेंगे।