ऊना। शहर के वार्ड नंबर एक स्थित आईपीएच के पंप हाउस पर रविवार मध्य रात्रि चोरों ने आईपीएच कर्मचारी का मोबाइल और लगभग 31 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय कर्मचारी शहर की ही दूसरी स्कीम के लिए निकला था और बारिश के चलते अपना सामान इस पंप हाउस पर छोड़ गया था। पुलिस ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएच विभाग के कर्मचारी सुभाष सैणी रविवार रात शहर के वार्ड नंबर एक स्थित विभाग की स्कीम पर तैनात थे। इसी दौरान वह दूसरी स्कीम से कुछ सामान लाने के लिए निकले। बारिश होने के चलते उन्होंने अपना मोबाइल सेट और लगभग 30 हजार 900 रुपये की नकदी पंप हाउस पर ही छोड़ दी। वापस आने पर उन्होंने देखा तो न उन्हें अपना मोबाइल मिला और न ही नकदी। इस पर सोमवार सुबह उन्होंने स्थानीय सिटी चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी। एसएचओ केएल बेरी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
ऊना। शहर के वार्ड नंबर एक स्थित आईपीएच के पंप हाउस पर रविवार मध्य रात्रि चोरों ने आईपीएच कर्मचारी का मोबाइल और लगभग 31 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय कर्मचारी शहर की ही दूसरी स्कीम के लिए निकला था और बारिश के चलते अपना सामान इस पंप हाउस पर छोड़ गया था। पुलिस ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएच विभाग के कर्मचारी सुभाष सैणी रविवार रात शहर के वार्ड नंबर एक स्थित विभाग की स्कीम पर तैनात थे। इसी दौरान वह दूसरी स्कीम से कुछ सामान लाने के लिए निकले। बारिश होने के चलते उन्होंने अपना मोबाइल सेट और लगभग 30 हजार 900 रुपये की नकदी पंप हाउस पर ही छोड़ दी। वापस आने पर उन्होंने देखा तो न उन्हें अपना मोबाइल मिला और न ही नकदी। इस पर सोमवार सुबह उन्होंने स्थानीय सिटी चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी। एसएचओ केएल बेरी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में केस दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।