ऊना। उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नंगल तक आने वाली रेलगाड़ियों को ऊना तक लाने एवं ऊना तक रेललाइन के विद्युतीकरण का मसला रेल मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा। सोमवार शाम अग्निहोत्री ऊना में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिला के विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। वहीं ऊना जिला को विकास का मॉडल बनाने के लिए मीडिया कर्मियों से सकारात्मक सुझाव भी मांगे। कहा कि रेल विस्तार और रेलवे के विद्युतीकरण का मामला रेल मंत्री पवन बंसल से उठाया जाएगा। जिससे ऊना जिला में रेल नेटवर्क और सुदृढ़ हो सके। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला को भी रेलमार्ग से जोड़ने का आग्रह करेंगे, जिससे औद्योगिक विकास की गति को बल मिलेगा। ऊना जिला में विकास की जिन योजनाओं को पूर्व सरकार ने ठंडे बस्ते में डाले रखा था, उन विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाकर जिले की तस्वीर बदली जाएगी। सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के व्यापक प्रचार एवं प्रसार में मीडिया का रोल हमेशा महत्वपूर्ण रहता है और कांग्रेस सरकार ने हमेशा मीडिया के साथ मधुर संबंध कायम रखने को तरजीह दी है। प्रदेश सरकार मीडिया की स्वतंत्रता की पक्षधर है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सरकार ने हमेशा सम्मान किया है। आज पत्रकारिता का फलक बदला है और इस क्षेत्र में चुनौतियां भी बढ़ी हैं। पहले अखबारों के सिंगल एडिशन होते थे और इलेक्ट्रानिक चैनल भी गिने चुने थे। अब प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में नई क्रांति आने से मीडिया कर्मियों की संख्या भी बढ़ी है और पाठकों एवं दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उन्हें स्वतंत्र रूप से सूचना व जनसंपर्क जैसा अहम महकमा दिया है, जो पत्रकारों से जुड़ा है। इस महकमे के प्रभारी होने के नाते वह पत्रकाराें की समस्याओं के निराकरण को हमेशा प्राथमिकता देंगे। कार्यक्रम में मुकेश अग्निहोत्री अपने पत्रकारिता के दिनों की याद में खो गए। उन्होंने विभिन्न सरकारों के कार्यकाल में पत्रकार के रूप में अपने अनुभव भी साझा किए। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री की पत्नी सिमी अग्निहोत्री, एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा और कांग्रेस नेता संजीव सैणी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।