अंब (ऊना)। चर्चित कलरूही रेप एंड मर्डर के स में नया खुलासा होने से सनसनी फैल गई है। केस में एक नहीं बल्कि तीन युवकों के संलिप्त होने का एक विवाहिता ने दावा किया है। विवाहिता ने चैनल को दिए बयान में खुलासा किया कि दुराचार के बाद 12 वर्षीय बच्ची की हत्या करने वालों में उसका पति और दो अन्य युवक भी शामिल हैं। पुलिस ने विवाहिता से जब अपने बयान को पुख्ता करने के लिए कोई ठोस वजह बताने को कहा तो उसने शादी समारोह की वीडियो कैसेट के कुछ दृश्यों की ओर इशारा किया। कैसेट को कब्जे में लेकर जब इसे देखा तो पुलिस के हाथ कुछ क्लू लगे हैं। 12 वर्षीय बच्ची पांवड़ा से कलरूही में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपनी नानी के साथ आई थी। जहां उसके साथ दुराचार हुआ और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया गया था। शव शादी समारोह से ढाई किलोमीटर दूर जंगल में मिला। विवाहिता की ओर से दिए बयान से ऊना पुलिस में भी खलबली मच गई। एक हत्या आरोपी का बीते दिन पुलिस ने डीएनए टेस्ट भी करवाया है। अब विवाहिता ने अपने बयान में कह डाला कि हत्यारोपी एक नहीं बल्कि तीन हैं। मंगलवार देर शाम एडिशनल एसपी राकेश सिंह अंब पहुंचे और मामले के संदर्भ में कलरूही के प्रधान कुलदीप चंद और अन्य प्रतिनिधियों से पूरी जानकारी हासिल की है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा। बयान देने वाली विवाहिता कह रही है कि उसे भी आरोपियों से जान का खतरा है। उसने पूरे प्रकरण में पुलिस का साथ देने की बात कही है। क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि जब विवाहिता को पहले से पता था कि उसके पति समेत तीन लोग गुनहगार है तो वह पहले सामने क्यों नहीं आई। यह भी चर्चा है कि मुबारिकपुर की यह महिला अन्य आरोपी युवकों को ब्लैकमेल तो नहीं कर रही थी। महिला ने बयान दिया कि वारदात के बाद जब उसका पति उससे मिला था तो उसके कपड़ों पर रक्त के दाग थे। पूछने पर उसने अपनी पत्नी को पूरी बात बताई।
कौन है यह महिला
चैनल को बयान देने वाली यह महिला मुबारिकपुर क्षेत्र की है। इस महिला की पहले किसी और से शादी हुई थी। जहां उनका एक बेटा भी हुआ। महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि पहले पति को छोड़कर वह गगरेट के गुुगलैहड़ क्षेत्र के उक्त आरोपी के साथ रहने लगी। करीब तीन वर्ष वे साथ रहे। कुछ समय पहले ही उसके ससुर ने उसे यहां से भी निकाल दिया।
मामले की तह तक जाएगी पुलिस: एएसपी
एडिशनल एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की तह तक जाएगी। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की बारीकी से छानबीन जारी है। शादी की कैसेट और महिला के रिकार्ड किए बयान की भी जांच को आगे बढ़ाने में मदद ली जाएगी। महिला से और भी पूछताछ हो सकती है।