भरवाईं(ऊना)। चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम जून 2013 में शुरू होगा। 40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट की फाइनल डिजाइनिंग रिपोर्ट एशियन डेवलपमेंट बैंक को भेजी जा रही है। इसके पश्चात टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सोमवार को चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के इस ड्रीम प्रोजेक्ट (मल्टीस्टोरी कार पार्किंग) की बैठक हिमाचल टूरिज्म विभाग के होटल भरवाईं में हुई, जिसमें टूरिज्म विभाग के आला अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेंट के लीडर आरसी गुप्ता तथा मंदिर न्यास के सहायक अभियंता आरके जरियाल, न्यास के सदस्य निरंजन कालिया, सतीश कालिया, विनोद कालिया, अंकुर कालिया, व्यापार मंडल के प्रधान वासुदेव पाधा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस बैठक में टूरिज्म विभाग से आला अधिकारियों की टीम ने उपस्थित न्यास के अधिकारियों और सदस्यों को मल्टी स्टोरी कार पार्किंग ड्रीम प्रोजेक्ट की ड्राइंग का हाइटेक प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर अवलोकन करवाया। टूरिज्म विभाग टीम के आरसी गुप्ता ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के 40 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट एबीसी 3 ब्लाक तैयार किए जाएंगे। ए ब्लाक में 4 मंजिल तैयार किए जाएंगे, जबकि बी ब्लाक का भवन 7 मंजिला तैयार किया जाएगा और सी ब्लाक 5 मंजिला तैयार होगा। उन्होंने बताया कि सभी भवनों में फायर फाइटिंग का मुकम्मल बंदोबस्त किया जाएगा। यदि दुर्घटना वश कोई आगजनी की घटना हो तो इससे निपटने के व्यापक इंतजाम होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक भवन में सोलर वाटर हीटिंग प्लांट स्थापित किए गए हैं। इससे बोरवेल का प्रोविजन भी रखा गया है। प्रत्येक भवन में वाहनों की पार्किंग के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सी ब्लाक भवन के निर्माण पर 11 करोड़ की राशि चिंतपूर्णी मंदिर न्यास खर्च करेगा। सारा प्रोजेक्ट एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से तैयार होगा, जिस पर एडीबी 32 मिलियन डालर खर्च करेगा। उन्हाेंने कहा कि शीघ्र ही प्रोजेक्ट की ड्राइंग रिपोर्ट एडीबी को भेजी जा रही हैं। दो महीने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और जून 2013 को इस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। दो वर्षों में 2015 जून तक इसे चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के हवाले कर दिया जाएगा।