थानाकलां(ऊना)। ऊना-भोटा हाइवे पर थानाकलां पीएचसी के सामने तीखा मोड़ दिन प्रतिदिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। सोमवार सुबह भी एक निजी बस एवं ट्राला जीप में इसी स्थान पर भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को थानाकलां में प्राथमिक उपचार के बाद ऊना रेफर कर दिया गया है। इस तीखे मोड़ पर दो महीनों से भी कम समय के भीतर एक दर्जन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।
सोमवार को हुई घटना के संदर्भ में बृज लाल पुत्र काशी राम निवासी छत्तर जिला बिलासपुर चालक बस नंबर एचपी 19ए-5021 ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह बस लेकर थानाकलां के पास पहुंचा तो दूसरी तरफ से ट्राला जीप नं एचपी 21ए 4107 के चालक ने तेज रफ्तारी से ट्राला को चलाते हुए उसकी बस में टक्कर मार दी। इससे ट्राले में बैठे तीन लोगों अशन पुत्र मोहम्मद, अनीस पुत्र रईस खान दोनों निवासी मुरादाबाद यूपी और ट्राला चालक रघुवीर सिंह को चोटें आई हैं। इनमें से अनीस और रघुवीर को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में अभियोग धारा 279 और 337 के अंतर्गत ट्राला चालक रघुवीर सिंह रतन सिंह निवासी पथलयार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने मामले की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि हाइवे बनने से पहले यहां पर कोई भी दुर्घटना नहीं हुई थी। लेकिन हाइवे बनने के बाद यहां पर दुर्घटनाओं का क्रम रुक नहीं रहा है। स्थानीय ग्रामीण एवं दुकानदार सड़क निर्माण में जुटी कंपनी से यहां पर पैराफिट एवं दिशा सूचक चिन्ह लगाने की मांग कर चुके हैं एवं तीखे मोड़ को और अधिक चौड़ा करने की मांग उक्त कंपनी से कर चुके हैं, लेकिन उक्त कंपनी ने अभी तक यह कार्य करना उचित नहीं समझा है।
कंपनी के विरुद्ध अब लोगों में रोष उत्पन होने लगा है। इस तीखे मोड़ पर दो अल्टो कारें, दो ट्रक, तीन दोपहिया वाहन एवं एक वेगनार गाड़ी पलटकर सड़क से नीचे गिर चुकी हैं। यदि इस स्थान पर सड़क में सुधार नहीं कि या गया तो और लोगों की जानें भी यहां पर जा सकती हैं।
इस संबंध में स्टेट रोड़ प्रोजेक्ट के एक्सईएन एसएस कुटलैहड़िया का कहना है कि वह स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। उसमें यदि किसी सुधार की जरूरत है तो उक्त स्थान पर पैराफिट अवश्य लगाए जाएंगे।
थानाकलां(ऊना)। ऊना-भोटा हाइवे पर थानाकलां पीएचसी के सामने तीखा मोड़ दिन प्रतिदिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। सोमवार सुबह भी एक निजी बस एवं ट्राला जीप में इसी स्थान पर भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को थानाकलां में प्राथमिक उपचार के बाद ऊना रेफर कर दिया गया है। इस तीखे मोड़ पर दो महीनों से भी कम समय के भीतर एक दर्जन दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान भी जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।
सोमवार को हुई घटना के संदर्भ में बृज लाल पुत्र काशी राम निवासी छत्तर जिला बिलासपुर चालक बस नंबर एचपी 19ए-5021 ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह बस लेकर थानाकलां के पास पहुंचा तो दूसरी तरफ से ट्राला जीप नं एचपी 21ए 4107 के चालक ने तेज रफ्तारी से ट्राला को चलाते हुए उसकी बस में टक्कर मार दी। इससे ट्राले में बैठे तीन लोगों अशन पुत्र मोहम्मद, अनीस पुत्र रईस खान दोनों निवासी मुरादाबाद यूपी और ट्राला चालक रघुवीर सिंह को चोटें आई हैं। इनमें से अनीस और रघुवीर को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में अभियोग धारा 279 और 337 के अंतर्गत ट्राला चालक रघुवीर सिंह रतन सिंह निवासी पथलयार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने मामले की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि हाइवे बनने से पहले यहां पर कोई भी दुर्घटना नहीं हुई थी। लेकिन हाइवे बनने के बाद यहां पर दुर्घटनाओं का क्रम रुक नहीं रहा है। स्थानीय ग्रामीण एवं दुकानदार सड़क निर्माण में जुटी कंपनी से यहां पर पैराफिट एवं दिशा सूचक चिन्ह लगाने की मांग कर चुके हैं एवं तीखे मोड़ को और अधिक चौड़ा करने की मांग उक्त कंपनी से कर चुके हैं, लेकिन उक्त कंपनी ने अभी तक यह कार्य करना उचित नहीं समझा है।
कंपनी के विरुद्ध अब लोगों में रोष उत्पन होने लगा है। इस तीखे मोड़ पर दो अल्टो कारें, दो ट्रक, तीन दोपहिया वाहन एवं एक वेगनार गाड़ी पलटकर सड़क से नीचे गिर चुकी हैं। यदि इस स्थान पर सड़क में सुधार नहीं कि या गया तो और लोगों की जानें भी यहां पर जा सकती हैं।
इस संबंध में स्टेट रोड़ प्रोजेक्ट के एक्सईएन एसएस कुटलैहड़िया का कहना है कि वह स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। उसमें यदि किसी सुधार की जरूरत है तो उक्त स्थान पर पैराफिट अवश्य लगाए जाएंगे।