{"_id":"31228","slug":"Una-31228-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"नौनिहाल खुद ढो रहे पीने को पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नौनिहाल खुद ढो रहे पीने को पानी
Una
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के राजकीय उच्च विद्यालय बुधान में पीने के पानी की सप्लाई न होने से बच्चे पढ़ाई को छोड़कर पानी ढोने को मजबूर हैं। स्कूली छात्र पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन विभाग न जाने किस निंद्रा में सोया हुआ है। मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान शिवनाथ का कहना है कि स्कूल में पिछले दस दिन से पानी नहीं है। नौनिहाल स्वयं दूर-दराज क्षेत्रों से पानी ढोकर अपनी एवं अपने सहपाठियों की प्यास बुझाने को विवश हैं। उन्हाेंने बताया कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी कई मर्तबा मामले की सूचना दी गई, लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में पानी न होने के कारण आज छात्रों को मजबूरन पानी टैंपो में ढोना पड़ रहा है। शिवनाथ का कहना है कि विभाग ने जल्दी स्कूल में व्यवस्था नहीं की तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। गांवों में भी पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है। विभाग के कर्मचारी मनमाने ढंग से लोगों को पीने के लिए पानी दे रहे हैं। उन्हाेंने चेताया है कि यदि जल्द लोगों की समस्याओं का हल न किया तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन होगा। उधर, पीने के पानी की समस्या के बारे में जब आईपीएच विभाग के एसडीओ बीबी गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द ही हल कर दिया जाएगा। मामला ध्यान में लाया गया है। लोगों की ओर से लगाए आरोपों के संदर्भ में कर्मचारियों से भी जवाब तलबी की जाएगी।
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के राजकीय उच्च विद्यालय बुधान में पीने के पानी की सप्लाई न होने से बच्चे पढ़ाई को छोड़कर पानी ढोने को मजबूर हैं। स्कूली छात्र पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन विभाग न जाने किस निंद्रा में सोया हुआ है। मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान शिवनाथ का कहना है कि स्कूल में पिछले दस दिन से पानी नहीं है। नौनिहाल स्वयं दूर-दराज क्षेत्रों से पानी ढोकर अपनी एवं अपने सहपाठियों की प्यास बुझाने को विवश हैं। उन्हाेंने बताया कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी कई मर्तबा मामले की सूचना दी गई, लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में पानी न होने के कारण आज छात्रों को मजबूरन पानी टैंपो में ढोना पड़ रहा है। शिवनाथ का कहना है कि विभाग ने जल्दी स्कूल में व्यवस्था नहीं की तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। गांवों में भी पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा है। विभाग के कर्मचारी मनमाने ढंग से लोगों को पीने के लिए पानी दे रहे हैं। उन्हाेंने चेताया है कि यदि जल्द लोगों की समस्याओं का हल न किया तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन होगा। उधर, पीने के पानी की समस्या के बारे में जब आईपीएच विभाग के एसडीओ बीबी गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द ही हल कर दिया जाएगा। मामला ध्यान में लाया गया है। लोगों की ओर से लगाए आरोपों के संदर्भ में कर्मचारियों से भी जवाब तलबी की जाएगी।