{"_id":"31226","slug":"Una-31226-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामदेव के समर्थन में शुरू हुआ अनशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामदेव के समर्थन में शुरू हुआ अनशन
Una
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
ऊना। जिला मुख्यालय स्थित एमसी पार्क के बाहर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित आंदोलन का आगाज किया गया। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने और विदेशाें में जमा देश के कालेधन को वापस लाने की मुहिम का आगाज करते हुए अनशन कर केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त चार जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में भाग लेने के लिए जिले से 60 युवाओं का दल रवाना हो चुका है, जबकि जिला मुख्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन में अन्ना हजारे समर्थकों सहित, एक्स नेवल पर्सन वेलफेयर एसोसिएशन, एक्स सर्विसमैन लीग, सर्वहितकारी मंच, विश्व हिंदू परिषद, ब्राह्मण सभा और सिंह सभा ने भी शिरकत कर आंदोलन को समर्थन दिया। धरने पर बैठे लोगों को संत बाबा बाल महाराज ने भी संबोधित किया।
पतंजलि योग पीठ के कांगड़ा मंडल प्रभारी परवेश शर्मा ने बताया कि रविवार को आयोजित एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम में समिति के जिला संयोजक यशपाल ठाकुर, डा. बलदेव डोगरा, सतपाल, विहिप के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश कहोल, सागर शर्मा, अनीता रानी, रजनीश शर्मा, नीना रानी, शरणजीत कौर, ऊषा भारद्वाज एवं किरण बाला अनशन पर बैठे। इस सभा में को डा. विवेक शर्मा, डा. स्वामी गिरिशानंद वेदांताचार्य, अरुण कुमार, कुलवीर सिंह, तिलक राज, लाहौरी राम, राजेंद्र शर्मा व स्वदेश प्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया।
ऊना। जिला मुख्यालय स्थित एमसी पार्क के बाहर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित आंदोलन का आगाज किया गया। देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने और विदेशाें में जमा देश के कालेधन को वापस लाने की मुहिम का आगाज करते हुए अनशन कर केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई। इसके अतिरिक्त चार जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में भाग लेने के लिए जिले से 60 युवाओं का दल रवाना हो चुका है, जबकि जिला मुख्यालय पर हुए विरोध प्रदर्शन में अन्ना हजारे समर्थकों सहित, एक्स नेवल पर्सन वेलफेयर एसोसिएशन, एक्स सर्विसमैन लीग, सर्वहितकारी मंच, विश्व हिंदू परिषद, ब्राह्मण सभा और सिंह सभा ने भी शिरकत कर आंदोलन को समर्थन दिया। धरने पर बैठे लोगों को संत बाबा बाल महाराज ने भी संबोधित किया।
पतंजलि योग पीठ के कांगड़ा मंडल प्रभारी परवेश शर्मा ने बताया कि रविवार को आयोजित एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम में समिति के जिला संयोजक यशपाल ठाकुर, डा. बलदेव डोगरा, सतपाल, विहिप के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश कहोल, सागर शर्मा, अनीता रानी, रजनीश शर्मा, नीना रानी, शरणजीत कौर, ऊषा भारद्वाज एवं किरण बाला अनशन पर बैठे। इस सभा में को डा. विवेक शर्मा, डा. स्वामी गिरिशानंद वेदांताचार्य, अरुण कुमार, कुलवीर सिंह, तिलक राज, लाहौरी राम, राजेंद्र शर्मा व स्वदेश प्रकाश शर्मा ने भी संबोधित किया।