ऊना। स्थानीय जिला उद्योग केंद्र में शनिवार को कार्य करवाने के लिए आने वाले तमाम लोगों को बेहद परेशानियों से जूझना पड़ा। कार्यालय में किसी के मौजूद न होने की सूरत में लोगों को बिना काम करवाए ही घरों को लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दूर-दराज क्षेत्र में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने गए थे। उधर, एडीएम राकेश शर्मा ने विभागीय अधिकारियों से घटनाक्रम के संदर्भ में पूछताछ करने की बात कही है। वहीं इससे प्रदेश सरकार की विभागों पर पकड़ का चिट्ठा भी खुलकर सामने आ गया है।
शनिवार को जिला उद्योग कार्यालय में रुटीन कार्यों के लिए पहुुुंचे दर्जनों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कुछ लोग उद्योग विभाग में नियमित कार्यों के लिए पहुंचे, लेकिन विभाग के कार्यालय में एक भी कर्मचारी मौजूद न पाकर सभी लोग हैरत में पड़ गए। विभागीय कार्यालय में मात्र एक चालक मौजूद था, जो कार्यालय में आने वाले लोगों को संभाल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला उद्योग महाप्रबंधक शनिवार को छुट्टी पर थे, लेकिन उनके बाद के अधिकारी अपनी सीट से नदारद थे। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर के उद्योगपतियों सहित पंजाब से काम के सिलसिले में आए दर्जनों लोगों को बिना कार्य करवाए खाली हाथ वापस जाना पड़ा। इस संबंध में कार्य करवाने आए लोगों ने बताया कि वे दूर दराज के क्षेत्रों से अपना कार्य करवाने आए हैं, लेकिन जिला उद्योग केंद्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के न होने पर उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इस विषय में एडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। घटनाक्रम के संदर्भ में उद्योग विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब तलबी की जाएगी।