टाहलीवाल(ऊना)। हरोली क्षेत्र में बिजली के कटों एवं कम वोल्टेज के चलते विकराल स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिजली का संकट और भी ज्यादा गहरा जाने से स्थानीय लोगों में विद्युत बोर्ड के खिलाफ रोष पनपना शुरू हो गया है। लोगों का रोष किसी भी समय आंदोलन का रूप धारण कर सकता है। स्थानीय लोगों में अवतार सिंह, कमल शर्मा, आशीष राणा, सतविंद्र कौर, जीत राम, मेघ राज, सूरज कुमार, अर्पिता देवी, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, संतोष देवी, मोहन लाल, केहर सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कुमार, शाम लाल, तारा चंद, लाल चंद, महेश कुमार, त्रिलोक सिंह, कुसुम लता, अंजना देवी, ममता कुमारी, साक्षी, अनुराधा ने बिजली बोर्ड पर आरोप लगाया है कि बोर्ड क ी ढीली एवं गैर जिम्मेदाराना कार्य प्रणाली के कारण आम जनता को परेशानी से दो दो हाथ करने पड़ रहे हैं। विद्युत बोर्ड के आए दिन नए नए बहानों से वह परेशान हो चुके हैं। उन्हाेंने आरोप लगाया कि बिजली के कटों के कारण उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने को पानी भी नहीं मिल रहा है। घरों के रखे फ्रि ज एवं कूलर तो शोपीस बनकर ही रह गए हैं और उन्हें नौनिहालों को भी बिना नहलाए स्कूलों में भेजना पड़ रहा है। भयंकर गर्मी में विद्युत बोर्ड भी आम लोगों को राहत पहुंचाने की बजाए परेशान करने में लगा हुआ है।
लोगों ने आरोप लगाया कि दिन में दर्जनों बार लगने वाले अघोषित कटों से वह परेशान हो गए हैं। अब तो उन्हें वोल्टेज भी कम मिल रही है और उनके घरों के उपकरण तक खराब होना शुरू हो गए हैं। हर साल उन्हें ऐसी ही परेशानी से गुजरना पड़ता है। लेकिन बोर्ड के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि बोर्ड के खिलाफ अब लोग उपभोक्ता फ ोरम जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। यदि बोर्ड का यही हाल रहा तो आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।
उधर इस संबंध में बोर्ड के अधिशासी अभियंता ओपी शर्मा ने बताया कि डिमांड से कम बिजली मिलने कारण दिक्कतें पेश आ रही हैं एवं इस समस्या को जल्द सुलझाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।