ऊना। नगर ऊना में कांग्रेस की ओर से गठित की जा रही बूथ कमेटियों को लेकर सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। पहले कांग्रेस के ही कुछ लोगों की ओर से इन कमेटियों पर आपत्ति जताई गई थी, जबकि उसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष ममता कश्यप ने भी इन कमेटियों में भाजपा के कार्यकर्ताओं को शामिल करने के आरोप जड़ डाले हैं। उधर, नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में कमेटियां गठित कर रहे प्रदेश कांग्रेस किसान सैल के उपाध्यक्ष राजीव गौतम ने ऐलान कर डाला है कि यह कमेटियां केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह के कहने पर गठित की जा रही हैं। इनके गठन का काम हर हालत में जारी रहेगा। उन्हाेंने यहां तक कह डाला है कि जो लोग कमेटियों के गठन के लिए नोटिस जारी करने की बात कर रहे हैं, वह पहले यह देख लें कि नोटिस जारी करना उनके अधिकार क्षेत्र में है भी या नहीं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि नोटिस जारी कर वह अपने ही पांव पर कुल्हाड़ी मारने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें कमेटियां गठित करने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।
इस घटनाक्रम के साथ ही कांग्रेस की आंतरिक कलह भी खुलकर सामने आने लगी है। उन्होंने नेताओं को चेताते हुए कहा है कि वह इन कमेटियों का गठन अपनी मर्जी से नहीं कर रहे हैं। इसके संदर्भ में उन्हें बाकायदा केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से आदेश हुए हैं। गौतम ने कहा कि इन कमेटियों में शामिल किए गए जिन वरिष्ठ नेताओं को ठेस पहुंची है, उन्हें वह बताना चाहेंगे कि इन कमेटियों में शामिल करने से उनकी वरिष्ठता पर कोई आंच नहीं आएगी। कमेटियों में उन्हें शामिल करना मात्र एक औपचारिकता है, जबकि इसका उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना है। इन कमेटियों में कोई भी भाजपाई शामिल नहीं किया गया है।