ऊना। स्थानीय पीजी कालेज में इस शैक्षणिक सत्र से एमबीए और एमसीए की कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी। जानकारी देते हुए कालेज प्राचार्य डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से पहले ही इन कक्षाओं को आरंभ करने की अनुमति दी जा चुकी है। कालेज की ओर से इन कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति लेने हेतु एआईसीटीई को आवेदन किया था।
एआईसीटीई के विशेषज्ञ की टीम ने 26 अप्रैल 2012 को महाविद्यालय का दौरा कर कालेज के संसाधनों के संदर्भ में निरीक्षण किया था। एआईसीटीई की ओर से भी अब कक्षाएं शुरू करने लिए अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों कोर्सिज में 60-60 सीटें भरी जाएंगी। कोई भी छात्र जिसने 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की है, एमबीए और एमसीए के लिए एप्लाई कर सकता है। दोनों कोर्सिज के प्रोस्पेक्टस 18 जून से कालेज में मिलने शुरू हो जाएंगे। जिन छात्रों ने एचपी सीएमएटी की परीक्षा दी है वह भी सीधे एमबीए के लिए एप्लाई कर सकेंगे। कालेज में छात्रों के लिए समय-समय पर नए कोर्सिज आरंभ किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कालेज परिसर को भी विकसित किया जा रहा है। कालेज में 8 नए आईसीटी क्लास रुम, दो कांफ्रेंस हाल, अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, उच्च शिक्षा प्राप्त स्टाफ, बोटैनिकल गार्डन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।