थानाकलां (ऊना)। थाना बंगाणा के तहत पड़ते गांव जोल में पुलिस ने एक कार से देसी शराब की 24 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस मामले के संदर्भ में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी अजैब सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान परविंद्र सिंह, राम पाल को जोल में गाड़ी में ले जा रही 24 बोतल देसी शराब सहित पकड़ा है। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस ने मामले के संदर्भ में आबकारी अधिनियम धारा 61-1-14 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।