अंब (ऊना)। क्षेत्र के भैरा में एक चैक पर ओवर राइटिंग कर उसे कैश कराने के प्रयास का मामला सामने आया है, लेकिन बैंक अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते आरोपी के मंसूबों पर पानी फिर गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले इसी चैक के गुम होने की शिकायत भी दी थी। पुलिस ने इस संदर्भ में शिकायत मिलने के बाद कांगड़ा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंब के अंतर्गत राम कुमार मैसर्ज खन्ना कत्था उद्योग चक्क ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने मोहम्मद युसुफ निवासी गंगथ जिला कांगड़ा को लेबर लाने के लिए तीन लाख रुपये का चैक पिछले वर्ष दिया था, लेकिन उसने राम कुमार को बताया कि उससे वह चैक कहीं गुम हो गया है, लेकिन उसके बाद मोहम्मद युसुफ ने उसी चैक पर ओवर राइटिंग कर एसबीआई की भैरा शाखा में लगा दिया। बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने मोहम्मद युसुफ को पैसा न देकर, राम कुमार को पूरे घटनाक्रम की सूचना दे दी। राम कुमार ने मामले की भनक लगते ही अदालत का दरवाजा खटखटा दिया। अदालत की ओर से आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी छानबीन आरंभ कर दी गई है।