ऊना। जिला ऊना में वीरवार को गर्मी ने पिछले 30 साल के रिकार्ड को तोड़ डाला है। वीरवार को ऊना का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को भी पार कर गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि अगले 24 घंटों के दौरान बारिश न हुई तो पारे में वृद्धि होेने की उम्मीद है। वीरवार का दिन ऊनावासियों के लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है। दोपहिया वाहनों पर बिना मुंह ढके या बिना हेलमेट पहने चलना असंभव हो चुका था। जिले का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ऊना में पिछले 30 साल के दौरान पहली बार 45 डिग्री का आंकड़ा पार हुआ है।
भारी गर्मी ने अधिकतर कारोबारियों को घरों में ही दुबक कर बैठने पर विवश किए रखा। वीरवार को चिलचिलाती धूप और तेज लू के थपेड़ों से ऊना जिला जल उठा। हालत ऐसी हो गई कि दोपहिया वाहनों पर चल रहे लोगों को भी रुक-रुक पर चलने को विवश होना पड़ गया। हालांकि देर सायं आसमान में छाए हल्के बादलों से लोगों के चेहरों पर उम्मीद की कुछ लकीरें देखी गईं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी ऊना में बारिश होने की संभवनाएं काफी क्षीण हैं। इसके चलते पारे में और भी उछाल आने की उम्मीद है। मंगलवार को ऊना का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस था, बुधवार को आंकड़ा 44.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, लेकिन वीरवार को पारे ने पिछले 30 साल का रिकार्ड तोड़ते हुए 45.2 डिग्री का मुकाम हासिल कर डाला। मौसम विभाग के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार शर्मा के मुताबिक यदि मौसम साफ रहा तो शुक्रवार को तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।