बंगाणा (ऊना)। बंगाणा उपमंडल के गांव पिपलू में जिला स्तरीय तीन दिवसीय मेले का आगाज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती और सीपीएस वीरेंद्र कंवर ने किया। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि सोलहसिंगी धार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और यहां की प्राचीन, ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को प्रमुखता से उभारने के लिए सरकार प्रयत्नशील है और इसी कड़ी में पिपलू मेले का आयोजन जिला स्तर पर किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण पर्यटन को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है और पिपलू मेले के माध्यम से भी यहां ग्रामीण एवं धरोहर पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पार्श्व गायक धीरज शर्मा ने सोलहसिंगी धारा दा बांका नजारा... गाकर किया। सुमन पुरी ने ए मेरा दिल, कजरा मोहब्बत वाला, लच्छी-लच्छी लोक गलांदे... गाकर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा की छवि मोदगिल ने मैंने चूड़ी पनावण लागयो... ईशा मोदगिल ने बोले चूड़ियां... जाह्नवी ने मैं तो हो गई श्याम की दीवानी... सोलहसिंगी माडल पब्लिक स्कूल पिपलू के छात्रों ने मुझे माफ करना ओ सांई राम... सुख मंगदिए ए दिन आया... राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा के छात्रों ने भोर हुई दिन चढ़ी आएया... वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पिपलू के छात्रों ने काला घगरा सियाई के धोबण पाणिए जो चली ए... आदि प्रस्तुतियां देकर लोहा मनवाया। शिक्षा विभाग ने मीना मंच के तहत स्कूलों से टीएलएम में धनेत, धुंदला, मंदली के छात्रों द्वारा बनाए गए पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई गई। मिड हिमालय परियोजना के तहत प्रदर्शनी, बागवानी, पशुपालन विभाग, ओजस सीमेंट औरभाषा विभाग ने भी कुटलैहड़ के प्राचीन मंदिरों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर पंचायत समिति उपाध्यक्ष देवेंद्र भुट्टो, जिला परिषद अध्यक्षा रानी रणौत, आईपीएच के अधिशासी अभियंता हरेंद्र भारद्वाज, अधिशासी अभियंता लोनिवि एनके वशिष्ठ, एडीएम राकेश शर्मा, एसडीएम केसी चौधरी, तहसीलदार देवराज शर्मा, नायब तहसीलदार राकेश राणा, आईपीएच विभाग के एसडीओ बीबी गुप्ता, सीडीपीओ श्याम लाल मल्होत्रा, प्रधान पिपलू कमलेश कुमारी, प्रकाश चंद मुनीम, पूर्व पंचायत प्रधान पिपलू देवराज शर्मा, सुदर्शन शर्मा, मुच्छाली पंचायत के पूर्व प्रधान विजय शर्मा, सतीश कुमार, विपिन साजन, मंदिर कमेटी के सुखदेव शास्त्री, रविंद्र सिंह राणा व हटली के पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।