ऊना। बुधवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया। जब आसमान से बरस रहे आग के गोलों के चलते लोगों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ा। 30 मई के पिछले 11 वर्षों का रिकार्ड ध्वस्त हो गया। भयंकर लू और आग उगलती धूप के चलते समूचे जिले में दोपहर के समय लगभग कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी रही। बुधवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि अभी तापमान में और भी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।
जिले में पारे का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भयंकर गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। इन दिनों लोग अधिकतर घरों में ही दुबक कर बैठने को विवश हैं, जबकि बाजारों में भी लगभग सन्नाटा पसरा रहता है। बुधवार को भी दोपहर के समय सड़कों पर कम ही लोग दोपहिया वाहनों पर घूमते देखे गए। स्थानीय व्यापारियों में भूदेव लखनपाल, दीपक शर्मा, सुरेश चाहल, जयवीर, संदीप लाड्डी, श्याम लाल मिन्हास, दीपक चौधरी व सुशील कुमार ने बताया कि बुधवार को चल रही हवाएं भी भयंकर गर्म थीं, जबकि तेज धूप के कारण गर्मी और भी अधिक महसूस हो रही थी। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते ग्राहक वर्ग ने भी बाजार से दूरी बना रखी है। कम ही लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। उधर, मौसम विभाग के कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार शर्मा के अनुसार अभी पारे में और उछाल आने की संभावना है।