अमर उजाला ब्यूरो
पंजावर (ऊना)। क्षेत्र के ईसपुर में पेयजल समस्या भयंकर रूप धारण करती जा रही है। बुधवार को विभाग की बेरुखी के शिकार स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों का पूरा साथ दिया। लोगों को पीने के पानी का प्रबंध करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करने पड़ रहे हैं। उन्हें निजी ट्रैक्टरों के साथ टैंकर जोड़कर क्षेत्र के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करने को विवश होना पड़ गया है। लोगों ने चेतावनी दे दी है कि यदि जल्द इस समस्या का हल न निकाला गया तो ऊना में विरोध प्रदर्शन होगा। ग्रामीणों की चेतावनी के बाद आईपीएच विभाग में भी हड़कंप मच गया है।
ईसपुर के पंचयात समिति सदस्य सरवन कुमार बबलू ने बताया कि गांव के लवाणा माजरा व हरिजन बस्ती में कई दिनों से पानी की किल्लत हो रही है। लवाणा माजरा में लोगों के घरों में पानी न पहुंचने से पीने के लिए पानी का टैंकर लाना पड़ा। स्थानीय बाशिंदों में कमाल दीन, काला, अश्विनी, पवन, गामी, चरण दास, विद्या, गुरदास, सेन मोहम्मद, रक्षा देवी, जीवन, बिट्टू, शेर खान, मेहर दीन, अशोक कुमार, कमली, पम्मी और जीत ने बताया कि घरों में पानी न आने की वजह से उन्हें काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग को इस समस्या के संदर्भ में सूचित किया गया है। यदि जल्द ही इसे हल नहीं किया गया तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष खाली घड़े लेकर प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा। उधर, विभाग के कनिष्ठ अभियंता एसके आनंद ने बुधवार को मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि समस्या का जल्द निदान किया जाएगा।