ऊना। ट्रक यूनियन के नाम पर बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहन चालकों से की जाने वाली अवैध वसूली पर पुलिस विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों और ट्रक यूनियनों के सदस्यों को इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए किसी भी प्रकार की अवैध वसूली न करने को कहा है। जिले के अंब में ट्रक यूनियन के नाम पर बाहरी ट्रक चालकों से होने वाली अवैध वसूली के मामले को ‘अमर उजाला’ की ओर से ही प्रमुखता से उठाया गया था। मंगलवार को थाना सदर में एएसपी राकेश सिंह की अगुवाई में अहम बैठक आयोजित की गई। एएसपी ने कहा कि उच्च न्यायालय की ओर से इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उनकी अनुपालना हर हालत में सुनिश्चित की जाएगी।
एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की पालना के लिए थाना ऊना के अंतर्गत आने वाली सभी औद्योगिक इकाइयों के सदस्यों एवं ट्रक यूनियनों के सदस्यों के साथ अवैध रूप से गाड़ियों से पैसे वसूली के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सभी को उचित दिशा-निर्देश दिए गए कि इस तरीके से कोई भी यूनियन वसूली न करे। यदि ऐसा करता कोई भी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।