ऊना। विधानसभा क्षेत्र ऊना के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में वीरवार को राज्य सरकार के खिलाफ रैली की। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पदाधिकारियों ने एडीएम राकेश शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया। ज्ञापन में यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि जिला अस्पताल में डाक्टरों की विशेष टीम का गठन किया जाना चाहिए ताकि मरीजों को यहां से अन्यत्र रेफर किए जाने की नौबत ही न आए। औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर, टाहलीवाल, अंब व गगरेट में होने के बावजूद ऊना के पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने हिमाचली युवाओं को 70 फीसदी रोजगार का वादा किया, लेकिन वादा पूरा नहीं हो सका। ऊना के किसानों को अनाज बेचने के लिए दूर दराज की मंडियों में जाना पड़ता है। मैहतपुर, ऊना और संतोषगढ़ में सीवरेज व्यवस्था को सुचारू कराया जाना चाहिए। ऊना विस क्षेत्र से यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए बुजुर्गों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई बार तो पेंशन के इंतजार में कई बुजुर्गों का स्वर्गवास तक हो जाता है। सरकारी कालेजों में बीसीए, बीबीए, एमए, एमबीए व एमसीए की सीटों की कमी की वजह से विद्यार्थियों को विवश होकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अन्य निजी विवि में जाना पड़ रहा है। राजकुमार ने कहा कि सरकारी कालेजों में सीटों को बढ़ाया जाना चाहिए। भाजपा के शासनकाल में ऊना में सड़कों की हालत दयनीय हो गई है। कम आय प्रमाण पत्र के लिए आय की सीमा 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार की जानी चाहिए। यूथ कांग्रेस ने चेताया कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस शहरी अध्यक्ष वरुण पूरी, सचिन कग्गा, मंदीप नाहर, वरुण अग्निहोत्री, राकेश सैणी, अश्वनी धीमान, अजय कुमार, रमन कुमार, ऋषि शर्मा, अमित, करनैल सिंह, प्रभात कुमार, प्रमिंद्र सिंह, सन्नी सहोता, अभि कपिला, कुलदीप कुमार, संजीव कुमार, रोमी शर्मा, अनुराधा शर्मा, पूना देवी, निशा देवी, इंद्रजीत सिंह और नेहा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।