अंब (ऊना)। घे दा घट्टा गांव में एक महिला के सिर पर दराट से वार किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में महिला घायल हो गई है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति की ओर से की जा रही अश्लील हरकतों के विरोध स्वरूप उसी के घर में शिकायत करने गई पीड़िता के सिर पर दराट से वार कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंब के अंतर्गत सुमन बाला निवासी घे दा घट्टा ने शिकायत दर्ज करवाई कि बुधवार को इसी गांव का निवासी राजेश कुमार उसको गलत इशारे करते हुए उसे अपनी ओर बुला रहा था। इस पर उसने उसके परिजनों से शिकायत करने की ठानी। इसी दौरान जब वह आरोपी के घर उसकी शिकायत करने जा रही थी तो आरोपी ने उसके सिर पर दराट से वार कर दिया।
इसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट करना बंद नहीं किया। उसे भाग कर जान बचानी पड़ी। इसी गांव के एक अन्य व्यक्ति अजय कुमार ने लहूलुहान महिला को उपचार दिलाने के लिए 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन के आदेश दिए गए हैं।