ऊना। बाथू की एक विवाहिता ने अपने पति तथा ससुरालियाें पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस भी उसकी शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। चंडीगढ़ की इस विवाहिता ने ऊना के बाथू क्षेत्र के युवक से सात माह पूर्व शादी की थी। विवाहित ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष से आईपीएच विभाग में कार्यरत उसका चाचा ससुर तथा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात दूसरा चाचा ससुर भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। विवाहिता ने अपने माता पिता के साथ ऊना स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता बुलाकर ससुरालियों तथा पुलिस पर उक्त आरोप जड़े। विवाहिता ने कहा कि इसके साथ-साथ उसकी सास, ससुर एवं पति भी उसके साथ मारपीट करते हैं। विवाहिता ने कहा कि उसे ससुरालियों से जान का खतरा है। उसने ससुरालियाें के खिलाफ हरोली थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन विवाहिता का आरोप है कि पुलिस मामले को घरेलू हिंसा का विषय बताकर दबा रही है। विवाहिता ने कहा कि आरोपियों ने दो माह पूर्व चंडीगढ़ स्थित उसके मायके में भी खूब हंगामा किया था। वहां के थाने में भी घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। सात माह पूर्व बाथू के युवक और चंडीगढ़ की इस युवती ने आपस में कोर्ट मैरिज की थी।