संतोषगढ़ (ऊना)। नगर पंचायत संतोषगढ़ के पार्षद दिलीप डोजी की सूचना के आधार पर सोमवार देर रात स्थानीय पुलिस ने विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित सरकारी राशन डिपो में सस्ते राशन के गोलमाल का मामला पकड़ लिया। डिपो से अवैध तरीके से बेचने के लिए ले जाई जा रही राशन की लगभग 40 बोरियों को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्जे में ले लिया। संतोषगढ़ पुलिस ने इस संदर्भ में एक छोटे मालवाहक वाहन एवं उस के चालक को हिरासत में ले लिया है, जबकि डिपो का केयरटेकर अभी फरार बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक संतोष ब्यास ने भी मौके पर पहुंच कर पूरी जानकारी हासिल की। पुलिस ने डिपो को सील कर दिया है।
स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि सोमवार रात लगभग दस बजे के करीब उन्हाेंने पार्षद दिलीप कुमार की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ सरकारी डिपो पर छापा मारा। डिपो पर दबिश के दौरान छोटे मालवाहक टैंपो में 20 बोरी आटा एवं 20 बोरी चावल मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। राशन की यह खेप डिपो से विपरीत दिशा में ले जाई जा रही थी। उन्हाेंने बताया कि राशन ले जाने वाला मालवाहक टैंपो भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। राशन की खेप को कब्जे में लेकर पुलिस ने राशन डिपो को सील कर दिया है, जबकि डिपो पर कार्यरत सेल्समैन अभी फरार चल रहा है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि राशन की बोरियां अजोली ले जाई जानी थीं। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक संतोष ब्यास का कहना है कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर जब्त की गई राशन की बोरियों की जांच कर समिति के पदाधिकारियों को तलब किया है। उन्होंने कहा कि मामले की तह तक पहुंचा जाएगा एवं दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 406 और 420 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस बीच सरकारी राशन डिपो से राशन गोलमाल मामले में धरे गए वाहन चालक विमिल कुमार को मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से आरोपी को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए हैं। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी विशेष कुमार ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी सेल्समैन की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।