टाहलीवाल (ऊना)। क्षेत्र के गांव नंगल खुर्द में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया, जिसमें कन्नु इलेवन ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफ ी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में कन्नु इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवभूमि कालेज की टीम को 144 रन का लक्ष्य दिया। इसका पीछा करते हुए देवभूमि कालेज की टीम 88 रनों पर ही सिमट गई। मैच में शानदार 41 रन बनाने वाले एवं तीन विकेट लेने वाले सुनील को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
देवभूमि कालेज के राजी क ो मैन आफ द सीरिज के अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर हरोली भाजपा के युवा नेता विश्वास शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की एवं उन्हाेंने युवा क्लब को अपनी ओर से 51 सौ रुपये एवं विजेता और उपविजेता टीम को बर्दियां एवं क्लब को दो वालीबाल एवं नेट भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों के लिए करोड़ों रुपये का बजट रखा है एवं ऐसे ही प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को आगे निकलने में मदद भी मिलती है। इस मौके पर क्लब के प्रधान राकेश सहोता, गांव के प्रधान शादी लाल, उपप्रधान रणवीर राणा, सिंगा पंचायत के प्रधान जसविंद्र सिंह, टाहलीवाल गांव के प्रधान सरदार अर्जुन सिंह, जोगा सिंह, विजय कुमार, राम प्यारा, सुरजीत सिंह, मोती लाल, कुलदीप सिंह, दविंद्र सिंह राणु, बाबा गुरचरण सिंह, गुरमेल सिंह, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, जशनदीप सिंह, गोल्डी, जसवीर सिंह सहित काफी लोग मौजूद थे।