अंब/भरवाईं (ऊना)। जिले में आगजनी की घटनाओं से सोमवार को अफरातफरी का माहौल रहा। भरवाईं क्षेत्र में गुरचरण सिंह के घर की रसोई में सोमवार शाम अचानक घरेलू गैस सिलेंडर दहक उठा, जिससे घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। सौभाग्य से सिलेंडर में धमाका होने से पहले इसे ठिकाने लगा दिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सोमवार शाम करीब सात बजे अंदौरा रेलवे स्टेशन के समीप ज्ञान चंद के खड़पोश मकान में अचानक आग लग गई। अगिभनकांड में मकान समेत उस में रखा सारा सामान राख हो गया। घटना से पूरा परिवार बेघर हो गया।
उधर, नगर चौकी पंजौला के समीप जंगल में भी भयंकर आग भड़की हुई है। उक्त अगिभनकांडों में हजारों रुपये की संपत्ति राख हो गई। वहीं लाखों की वन संपदा भी जलकर स्वाह हो गई। आग लगने से उक्त क्षेत्रों में अफरातफरी का माहौल रहा। अंब से फायर स्टेशन इंचार्ज सुदर्शन गौड़ ने आगजनी की उक्त घटनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। साथ लगती अन्य संपत्ति को राख होने से बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि नगर चौकी पंजौला के लिए भी दमकल विभाग की टीम भेजी गई है।