ऊना। हिमाचल प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी महासंघ ऊना की बैठक सोमवार को कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तारा सिंह सुखनाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने भी भाग लिया। बैठक में जिला महासचिव रमेश ठाकु र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंद्र सिंह, सुरेंद्र मोहन कं वर जिलाध्यक्ष गैर शिक्षक महासंघ ऊना, कुलदीप सिंह दयाल जिला महासचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, महासंघ के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार, तिलक राज, रशपाल, जरनैल सिंह, राम स्वरूप, देश राज, सुरेंद्र सिंह, कुलदीप मान, विजय कुमार, राजीव शर्मा, मधु बाला, गिरधारी लाल, विजय जोशी, कमल नैन, अरुण कुमार, प्रेम कुमार, प्रमोद कुमार, तिलक राज सहित समस्त विभागों के लगभग 70 कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में दिनांक 08 जून को राज्य स्तरीय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी महासंघ के होने वाले फैडरल हाउस के आयोजन बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त लिपिक वर्ग से संबंधित लंबित मांगों पर भी चर्चा हुई। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष तारा सिंह सुखनाल ने कहा कि लिपिक वर्ग को पंजाब सरकार द्वारा जारी संशोधित पे-बैंड, ग्रेड-पे जारी करने हेतु हिमाचल सरकार से मांग की गई है। पंजाब सरकार ने लिपिक वर्ग को पे-बैंड, ग्रेड-पे तथा विभिन्न भत्ते देकर उनका विश्वास जीता है तथा उनके हितों की रक्षा की है। उसका नतीजा ही है कि पंजाब में वही सरकार दोबारा चुनकर आई है। इसलिए महासंघ प्रदेश सरकार से पुरजोर अपील करता है कि लिपिक वर्ग से संबंधित पे-बैंड, ग्रेड-पे तथा अन्य भत्ते तुरंत लागू करें, जिससे हिमाचल सरकार का भविष्य भी सुखद हो।
उन्होंने सरकार से मांग की कि उनकी मांगों को तुरंत स्वीकार किया जाए, जिससे इस वर्ग में पनप रहे रोष को आक्रोशित होने से बचाया जा सके। इसमें ही इस वर्ग व सरकार की भलाई है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश लिपिक वर्ग महासंघ के प्रदेश स्तरीय फैडरल हाऊस में 8 जून को समस्त जिलों के पदाधिकारी तथा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों सहित पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगें।