अंब (ऊना)। पुलिस थाना अंब के अंतर्गत दर्ज मारपीट के एक मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। इन आरोपियों को वारदात में नामजद किया गया था। आरोपियों ने मैड़ी मेले में एक युवक के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया था। मेडिकल रिपोर्ट आन के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश हुए हैं।
पुलिस के अनुसार विगत 12 मार्च को मैड़ी मेले में रणजोत सिंह निवासी अंब के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करके उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के पश्चात घायल रणजोत सिंह को 108 एंबुलेंस की मदद से खंड चिकित्सालय अंब लाया गया था, जहां मरीज की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने परिजनों को यह भी सलाह दी थी कि मरीज को डीएमसी भी ले जाया जा सकता है, जिस पर मरीज को डीएमसी लुधियाना ले जाया गया तथा उसका उपचार कराया। पिटाई के दौरान आरोपियों ने रणजोत की नाक पर भी वार किए। जिससे नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले में भादसं की धारा 326 भी जोड़ दी तथा चारों आरोपियों को दबोच लिया।
मेडिकल रिपोर्ट मिलने के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए चारों नामजद हमलावरों देव मल्होत्रा निवासी लोअर भंजाल, भरत गुप्ता और नरेश कुमार निवासी अंब, राजकुमार उर्फ राजु निवासी मुजफरनगर यूपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जांच अधिकारी कुलदीप चंद ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेशों पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।