अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के साथ लगते जंगलों में पिछले 10 दिनों के भीतर हुई आगजनी में करीब 3 लाख की वन संपदा राख हो गई। विभाग ने इस नुकसान का अनुमान लगाया है। वहीं लोगों की मलकीयत में भी फसलों को आग से नुकसान पहुंचा है, जिसका आकलन किया जा रहा है। दहकते जंगलों ने विभाग की आग पर काबू पाने की तैयारियों की पोल खोल दी है।
फायर सीजन में विभाग आग पर काबू पाने में नाकाम हो रहा है। दूसरी तरफ वन विभाग का कार्यालयों में कर्मचारियों के टोटे को भी आगजनी की वजह माना जा रहा है। स्थानीय कार्यालय महज दो तीन कर्मचारियों के हवाले है। वन विभाग में कई पद खाली होने से समस्या बढ़ गई है। अभी तक इन पदों के भरे जाने हेतु कोई सूचना नहीं है। भरवाईं वन रेंज अधिकारी प्रशोत्तम सिंह ने बताया कि भद्रकाली, भदवाना समेत अन्य क्षेत्रों में तकरीबन पौने तीन लाख रुपये की वन संपदा को नुकसान हुआ है। आग से लोगाें की मलकीयत में कितना नुकसान हुआ है इसका अनुमान लगाया जा रहा है। विभाग ने आग पर काबू पाने के पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं। जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए टीमों का गठन किया गया है।