बंगाणा (ऊना)। जिला परिषद सदस्या सत्या देवी ने कहा कि लठियाणी पीएचसी भवन यदि त्यासर गांव में सरकार बनाती है तो उस पर मेरी आपत्ति है। यदि सरकार भवन को लोगों की मांग के अनुसार नलूट में बनाती है तो वह स्टे वापस लेने के लिए तैयार हैं। भवन निर्माण को लेकर उनकी ओर से कोई आपत्ति नहीं होगी। आम लोगों के लिए उपयुक्त स्थान नलूट है तथा पीएचसी भवन भी वहीं बनना चाहिए।
सत्या देवी ने सोमवार को नलूट में पीएचसी के लिए चिन्हित स्थान को दिखाते हुए कहा कि यह स्थान भवन निर्माण के लिए उपयुक्त है। यदि नलूट गांव में भवन का कार्य सरकार शुरू करती है, तो मैं स्टे को वापस ले लूंगी। स्टे हटाने का मैंने एफिडेविट भी सरकार को दे दिया है। वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रही हैं, बल्कि आम लोगों की मांग को सरकार के समक्ष रख रही हैं। नलूट गांव का उक्त स्थान लोगों के लिए उपयुक्त है तथा बाजार के नजदीक है। कोडरा रोड पर जहां लोगों को आसानी से बसें तथा अन्य वाहनों की भी सुविधा रहती है। त्यासर में जाने के लिये लोगों क ो टैक्सी का सहारा लेना ही पड़ेगा। नलूट की भूमि सरकार ने पूर्व में चयनित कर दी थी, पर पता नहीं क्यों इसमें बदलाव किया जा रहा है।
लोगों की मांग है कि नलूट स्थान पर ही पीएचसी भवन बनाया जाए। सत्या ने कहा कि जब सरकार ने त्यासर में भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी तभी मैंने स्टे करवाया था। त्यासर में किसी भी कीमत पर पीएचसी भवन नहीं बनने दिया जाएगा।