संतोषगढ़ (ऊना)। जिले में रविवार देर रात तेज अंधड के कारण सड़कों पर पेड़ उखड़ कर गिर गए। कई जगहों पर विद्युत लाइन को क्षति पहुंची। आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई गांवों में पूरी रात विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी रही। लोगों को पूरी रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी। तेज आंधी के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। संतोषगढ़ इलाके में कई दुकानों के बाहर लगे बोर्ड भी अंधड़ से उड़ गए। सुबह के समय दुकानदार बोर्ड ढूंढते हुए नजर आए।
जिले भर में कई गांवों में घरों की छतें उड़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रविवार देर रात लगभग दस बजे शुरू हुई तेज आंधी से संतोषगढ़-टाहलीवाल मार्ग, संतोषगढ़-ऊना मार्ग सहित कई दूसरे संपर्क मार्गों पर भी पेड़ गिरने से लोगों को अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। तेज आंधी के कारण यातायात, बिजली एवं दूसरी सेवाएं भी बुरी तरह से चरमरा गई। अंधड़ के कारण कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए, जिस कारण कई गांवों में ग्रामीणों को पूरी रात बिजली के बिना ही गुजारनी पड़ी।
पंडोगा क्षेत्र में रात को गौशाला में लगी आग को बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड का रास्ता भी सड़क पर गिरे पेड़ ने रोक दिया। ऐसे में अन्य रूट का सहारा लेकर दमकल वाहन को पंडोगा ले जाया गया। संतोषगढ़ निवासी नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मुकेश, अमन कुमार, राजेंद्र कुमार, सुभाष, रजत, चेतन, रमन कुमार, नितिन आदि ने कहा कि रात को अंधड़ से भारी तबाही हुई है। बागीचों में आम की करीब 60 फीसदी फसल जमीन पर गिर गई। उपायुक्त केआर भारती ने कहा कि जिले में अंधड़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।