दौलतपुर चौक (ऊना)। ऊना के गांव डंगोह खुर्द में सोमवार सुबह स्कूल जा रही छात्राओं पर आम के पेड़ की एक भारी शाखा गिर गई। राजकीय प्राथमिक पाठशाला को जा रही पांच छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हो गईं। इनमें से एक छात्रा की दोनों टांगाें में फ्रेक्वर बताया जा रहा है। उस छात्रा को होशियारपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब जब छात्राएं घर से पिरथीपुर ग्राम पंचायत खुर्द डंगोह में जा रही थी, तो स्कूल के समीप कोआपरेटिव सोसाइटी के सामने आम के पेड़ की बड़ी शाखा अचानक टूट गई। पांचों छात्राएं इसकी जद में आ गई। छात्राओं की चीखो पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय निवासी रविंद्र एवं अध्यापिका नीना शर्मा पहुंची। रविंद्र बबली ने छात्राओं को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला। एक छात्रा को निकालने के लिए उन्हें और लोगों को बुलाना पड़ा। पांचों घायल बच्चियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डा. आशीष लेखी ने छात्राओं का उपचार किया।
प्रथम कक्षा की सादिया खलत वालिदा पुत्री दिलदार मोहम्मद निवासी डंगोह खास की दोनों टांगों में फ्रेक्चर आया है, उसे होशियारपुर रेफर कर दिया है। सादिया की बड़ी बहन रूकसार को छाती पर चोटें आई हैं। कक्षा चतुर्थ की पल्लवी, द्वितीय कक्षा की सुनैना दोनों पुत्री सतीश शर्मा दोनों सगी बहनें घायल हो गई। अतिका पुत्री रोशनद्दीन निवासी डंगोह खास के सिर में चोटें हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उधर घायल छात्राओं का कुशलक्षेम पूछने के लिए उप शिक्षा निदेशक ऐलिमेंटरी सुशील पुंडीर, बीपीईओ राम दास, रमिंद्र रत्न, पूर्व जिला पार्षद सुशील कालिया, राजीव राजू अस्पताल पहुंचे थे। उधर आम के पेड़ की टहनी गिरने से घायल हुई छात्राओं का कुशलक्षेम एवं हादसे का पता लगाने के लिए तहसीलदार अंब बलदेव चंद अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हादसे में घायल हुई छात्राओं को एक-एक हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की।