ऊना। जिले की ग्राम पंचायत धमांदरी में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर स्वाह हो गई। घटना में लगभग दो रिहायशी भवनों के अतिरिक्त दो पशुशालाएं भी जलकर राख हो गई हैं। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग भड़की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन आरंभ कर दी है। आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि दमकल विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत का सामना करना पड़ गया। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमांदरी में रविवार को एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने साथ लगती एक अन्य पशुशाला और दो रिहायशी भवनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सब बेकार रहा। इसी बीच मामले के संदर्भ में दमकल विभाग के कर्मियों को सूचित किया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए, लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक लाखों रुपये की संपत्ति स्वाह हो चुकी थी। घटना में धमांदरी निवासियों रोशन लाल का 2.50 लाख, सत्या देवी को 2.50 लाख, गुरदीप सिंह का 10 हजार और वतन चंद का लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान आंका गया है। आग में उनका घरेलू सामान जला है। एसएचओ ऊना आरआर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले के संदर्भ में एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।