ऊना। क्षेत्रीय अस्पताल के समीप से शुक्रवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर डाला। एक बार फिर से वाहन चोरों की सक्रियता बढ़ने के चलते लोगों में भय का आलम बढ़ता जा रहा है। वाहन मालिक ने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी है। जबकि घटना के संदर्भ में छानबीन आरंभ कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल के समीप स्थित एक डेंटल लैब के बाहर लैब कर्मचारी युवक ने बाइक खड़ी की और स्वयं अंदर चला गया। लेकिन देर रात्रि जब युवक ने बाइक को वापस लेना चाहा तो बाइक को बाहर न पाकर वह दंग रह गया। काफी देर तक अपने स्तर पर बाइक की तलाश भी की गई, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। डेंटल लैब के मालिक बीके राठौर ने बताया कि उनकी बाइक नंबर एचपी 21ए 1252 कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उन्होंने घटना के संदर्भ में ऊना थाने में शिकायत दे दी है।
उधर, एसएचओ आरआर ठाकुर ने बताया कि बाइक चोरी मामले के संदर्भ में छानबीन की जा रही है। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। एसएचओ ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों को कहीं भी खड़ा करते समय उन्हें ताला लगाना न भूलें। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही पार्क करें, जिससे ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल हो सके।