थानाकलां (ऊना)। स्थानीय बाजार में शुक्रवार देर रात्रि एक तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक दुकान में जा घुसा। बाजार बंद होने के चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन दुर्घटना में दुकान को काफी क्षति पहुंची है, जिससे हजाराें की संपत्ति का नुकसान होने का अंदेशा है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास आंगरा पुत्र प्रेम लाल निवासी थानाकलां ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शुक्रवार देर रात्रि उन्होंने घर के बाहर काफी जोर का धमाका होने की आवाज सुनी। आवाज सुनकर जब वह सड़क की ओर भागे तो देखा कि ट्रक नंबर एचपी 22 4732 सड़क में उल्टा पड़ा है और सड़क के किनारे उनकी दुकान का पिल्लर ट्रक के टकराने से टूट गया है। घटना में दुकान मालिक को हजारों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा रात्रि के समय होने के चलते कोई बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है। अन्यथा बाजार खुला होने के समय कुछ भी हो सकता था। हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने विकास आंगरा की शिकायत पर ट्रक के चालक रमेश कुमार पुत्र परसू राम निवासी सदरयाड़ जिला हमीरपुर के विरुद्ध धारा 279 और 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।