अंब (ऊना)। अंब उपमंडल को कलंकित करने वाला करलुही रेप केस पुलिस ही नहीं क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक सवाल बन गया है। 11 फरवरी को करलूही में 10 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर मर्डर का मामला हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। जितने लोगों के बयान लिए गये थे, उस आधार पर पुलिस को हर जगह खाली हाथ लौटना पड़ा।
अंब थाना एसएचओ गुरदीप सिंह ढिल्लों ने क्षेत्र के लोगों एवं शादी में आए हर व्यक्ति चाहे वो लड़की वालों की तरफ से या लड़के वालों की तरफ से हो से आग्रह किया है कि आगे आकर पुलिस की मदद करें, जिससे इस केस के लिप्त लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसा हो नहीं सकता कि किसी ने उस लड़की को जाते या ले जाते देखा न हो। यह इंसानियत एवं मानवता के लिए शर्मसार की बात है इसलिए लोगों को चाहिए कि आगे आए एवं पुलिस प्रशासन की मदद करें, जिससे समाज में ऐसी गंदगी को उखाड़ फेंका जा सके।