ऊना। शिक्षकों के तबादलों में राजनीतिक दखल होेने के कारण तनाव की स्थित पैदा हो गई है। हाल ही में प्राथमिक शिक्षक संघ के एक पदाधिकारी के तबादले से मामला सामने आया है। शिक्षकों को बिना कारण डिस्टर्ब किए जाने के चलते शिक्षक संघ भड़क उठा है। ऐसे भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि जेबीटी वर्ग के ही कुछ शिक्षक अपने सहयोगियों के तबादले करवाने में लगे हैं। शिक्षकों में राजनीतिक आकाओं की रहनुमाई के बढ़ते प्रचलन से शिक्षकों में खासा रोष देखा जा रहा है। संघ ने चेतावनी दी है कि ऐसी करतूतों में शामिल लोगों का सार्वजनिक रुप से घेराव किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता महेश शारदा के तबादले को लेकर कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिनसे संघ के पदाधिकारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि जेबीटी वर्ग के ही कुछ शिक्षकों ने इस तबादले को करवाने में अहम भूमिका निभाई है, जो संगठनात्मक द्वेष भाव के चलते किया गया है। हालांकि संबंधित स्कूल प्रबंधन समितियों के दबाव के आगे विभाग को उक्त तबादला आदेशों को निरस्त करना पड़ गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सर्वजीत सिंह राणा, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, महासचिव राकेश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष भारत भूषण का कहना है कि शिक्षकों को तबादला कर परेशान करने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इन तबादलों के पीछे जिन लोगों का षड़यंत्र था, उसके संदर्भ में संघ को पुख्ता जानकारियां मिल गई हैं। यदि भविष्य में शिक्षण कार्यों में व्यवधान डालने के लिए ऐसी करतूत कोई करेगा तो संघ उसका सार्वजनिक घेराव कर लोगों के सामने लाएगा।