ऊना। डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना के अमनप्रीत सिंह ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 1347 वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर लगभग 5 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। अमनप्रीत की लग्न एवं दृढ़ लक्ष्य प्राप्ति की इच्छा ने इस परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। अमनप्रीत ने 360 में से 290 अंक अर्जित किए। रसायन विज्ञान में 120 में से 115 अंक प्राप्त किए। अमनप्रीत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य अतुल महाराज, अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया है। अमनप्रीत की इस सफलता से विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी है। प्राचार्य अतुल महाजन ने अमनप्रीत की इस सफलता के लिए अभिभावकाें एवं शिक्षकों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना की है।