गगरेट (ऊना)। देवभूमि हिमाचल के धर्मशाला की हसीन वादियों में वीरवार के दिन खेले गए चैन्नई एवं कि ंग्स पंजाब के मैच से कई क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। गगरेट क्षेत्र के क्रि केटर योगेश कुमार, पुलकित मुन्ना, रामेश्वर, निपुण सोखला, पवन शर्मा, अतुल शर्मा, सचिन ठाकुर, विशाल वाली, अर्थ, सुदेश ठाकुर, तुषार, प्रवण, आर्यन, राजेश, रवि शर्मा, अपूर्व शर्मा, प्रिंस ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से चौके एवं छक्कों की उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन महेंद्र धोनी मात्र 6 रन पर आउट होकर पवेलियन चले गये। वहीं क्रि केट प्रेमी सुरेश रैना से भी काफी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। यह क्रि केट प्रेमी क्रिकेट का मजा लेने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे। इन क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने के लिए टिकट एवं पास ना होने के कारण काफी निराश होना पड़ा, जिससे उन्होंने मैच का आनंद टीवी पर लेना पड़ा। टीवी पर लाइव मैच देखने वाले दिवानों का उत्साह देखते ही बनता है।