ऊना। नगर परिषद अध्यक्षा ममता कश्यप ने नगर परिषद जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दियोटसिद्ध नौजवान कमेटी नीलाघाट के आग्रह पर नप के वार्ड नंबर 11 का निरीक्षण किया। इस मौका पर स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था, नालियों, सड़कों की मरम्मत सहित पेयजल संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उजागर किया।
नप अध्यक्षा की अगुवाई में आधे वार्ड का निरीक्षण किया गया और प्रत्येक घर के लोगों से उनकी समस्याएं जानी गई। ममता कश्यप ने लोगों की ओर से बताई गई समस्याओं को सुना और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में पेयजल संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए आईपीएच विभाग को निर्देश दिए।
ममता कश्यप ने कहा कि शीघ्र ही मोहल्ला निवासियों की ओर से बताई गईं नालियों, गलियों और डंगों सहित स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, जिन पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें मोहल्ला कुहारां लोहारां की गली एवं उसके सामने लगभग आधा दर्जन घरों को जाने वाले रास्ते को पक्का करना, हवेली के पास सड़क को डंगा लगाना और सड़कों के किनारे बनी नालियों को चौड़ा करना एवं नई नालियां बनाई जाएंगी, वहीं मोहल्ले में नई स्ट्रीट लाइटें लगाने के साथ-साथ पुरानी स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त किया जाएगा। नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड को बेहतर बनाने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर प्रयास किए जा रहे हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे।
इस मौके पर ममता कश्यप के साथ पार्षद विनोद पुरी व विनय आंगरा के साथ पूर्व पार्षद नवदीप कश्यप सहित दियोटसिद्ध नौजवान कमेटी के रामकिशन बिट्टू, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, संजीव कुमार, रमन कुमार, रोहित वर्मा, राजिंद्र कुमार, रिंटू, मुनीष चौधरी, चमेली देवी, लज्या देवी, रीता देवी, सुलोचना देवी, कमल नयन शर्मा, किशोरी लाल आदि सहित वार्ड के कई लोग उपस्थित थे।