ऊना। क्षेत्र के लोअर बढेड़ा में लूट की ही एक अन्य घटना ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के होश फाख्ता कर दिए हैं। इस दफा लुटेरों ने पैदल राहगीर महिला को निशाना बनाते हुए बीच सड़क उसके कानों की बालियों पर हाथ साफ कर डाला है। घटना के बाद कई लोगों ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लग सका है।
बहरहाल, हरोली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह इसी गांव में बिजली बोर्ड की एक कर्मचारी को उसी के घर में घुसकर लूट का शिकार बनाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लोअर बढेड़ा निवासी महिला करतारी देवी पत्नी कर्म चंद दूध लेने जा रही थी। इसी दौरान लोअर बढेड़ा की सुनसान सड़क पर एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात लुटेरे भी वहां आ धमके। पहले वह महिला को देख कर रुक गए, फिर उन्होंने बाइक आगे बढ़ा ली। लेकिन ठीक कुछ दूर जाकर वह फिर से रुक गए और दो आरोपियों ने बाइक से उतर कर महिला को पकड़ लिया, उन्हीं में से एक ने महिला के कानों में डाली सोने की बालियां उतार लीं और तीनों बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर जब तक दूर-दराज के लोग घटना स्थल पर पहुंचते आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। महिला ने वारदात के संदर्भ में हरोली थाने में शिकायत कर दी है। एसएचओ हरोली हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वारदात की छानबीन कर रही है, हालांकि आरंभिक छानबीन के दौरान अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।