दुलैहड़/टाहलीवाल(ऊना)। क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोलियां बीत में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में जिला पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान पंचायत सचिव सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। आरोप है कि सभी आरोपियों ने कुएं की सफाई को जारी किए गए धन का दुरुपयोग किया है, जबकि उक्त कुएं की सफाई की ही नहीं गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यशपाल ठाकुर पुत्र हजारा सिंह निवासी कलेहड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि 20 अक्तूबर 2011 को पोलियां बीत पंचायत के तहत पड़ते मंगूवाल कुएं की सफाई के लिए 40,000 रुपए का बजट जारी किया गया था। लेकिन राज कुमारी प्रधान ग्राम पंचायत पोलियां बीत, विभाग के हरोली खंड में तैनात कनिष्ट अभियंता अरुण कंग, अशोक कुमार सेक्रेटरी ग्राम पंचायत पोलियां बीत एवं कुसुम शर्मा जिला पंचायत अधिकारी ने कथित रूप से आपस में पैसे बांट लिए और कुएं की सफाई नहीं करवाई गई है। इस संदर्भ में पुलिस ने धारा 168, 403, 407, 418 और 511 के अंतर्गत दर्ज किया गया, जिसका अन्वेषण जारी है।
उधर, जिला पंचायत अधिकारी कुसुम शर्मा ने सभी आरोपों को सिरे खारिज किया है, उन्होंने बताया कि मामले की जांच एडीएम स्तर पर पहले भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले को बिना अर्थ ही उछाला जा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा है कि उन्हें मामले में लपेटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। उधर एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि मामले के संदर्भ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
निराधार है इलजाम: राजकुमारी
उधर ग्राम पंचायत पोलियां बीत की प्रधान राजकुमारी का कहना है कि पंचायत में जो भी पैसा आया है उस पैसे का सही प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन पर राजनीतिक द्धिवेश भाव के कारण गलत इलजाम लगा रहे है जो पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच करवाने तैयार है।