अंब (ऊना)। क्षेत्र के चुरुड़ू में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि हमला करने वाले गुट ने दूसरे पर बंदूक तान कर डराना आरंभ कर दिया। पुलिस ने घटना के संदर्भ में एक गुट के बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरुड़ू निवासी बलजीत सिंह पुत्र शिव हरि ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसी गांव के प्रकाश चंद के साथ उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी दौरान बुधवार रात्रि जब वह अपने घर के आंगन में बैठे हुए थे तो प्रकाश चंद ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान प्रकाश चंद के पुत्र ने भी उनके साथ मारपीट की। उनका विरोध करने पर प्रकाश चंद ने उन पर बंदूक तान दी। उन्होंने बताया कि घटना में उन्हें चोटें पहुंची हैं। उधर, एसएचओ अंब गुरदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को नामजद कर लिया है। तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर घटनाक्रम की छानबीन आरंभ कर दी गई है।