ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा में स्कूल प्रबंधन समिति की नवगठित कार्यकारी परिषद की बैठक समिति के प्रधान राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से छात्र हित में कई अहम निर्णय लिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममूर्ति लठ्ठ ने बताया की समिति ने प्रस्ताव पारित करके विद्यार्थियों को स्कूल में मोबाइल फोन एवं मोटर बाइक लेकर आने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इससे छात्रों का पढ़ाई से ध्यान भटकता है। उनकी एकाग्रता भंग होती है। समिति ने स्कूल से चार लेक्चररों के तबादलों पर रोष जताया। बढ़िया कार्य कर रहे प्रवक्ताओं के स्थानांतरण आदेशों को तुरंत प्रभाव से रद करने की संस्तुति की। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया कि हर माह के आखिरी पांच दिनों में विद्यार्थियों का एक घंटे का यूनिट टेस्ट लिया जाएगा। कमेटी ने 11-12वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या के चलते अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता का एक अतिरिक्त पद स्वीकृृत करने का सरकार से आग्रह किया। इस मौके पर धुसाड़ा स्कूल को सड़क से जोड़ने वाले संपर्क को पक्का करने के लिए जिप अध्यक्ष को एक लाख रुपये की धनराशि मुहैया करवाने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय भी लिया गया।
कार्यकारी परिषद ने विद्यार्थियों के लिए एक साइकिल स्टैंड एवं लड़कों के लिए आठ यूनिट टॉयलेट बनाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया। विद्यालय प्रशासन ने समिति के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अनुरोध किया। बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत 6 से 18 वर्ष के छात्रों को अनिवार्य शिक्षा की जानकारी के साथ-साथ इस एक्ट के अन्य प्रमुख प्रावधानों का ज्ञान भी करवाया गया।
बैठक में एसएमसी सदस्य, बलराज लठ्ठ, जनक राज, राजेंद्र प्रसाद, भूपाल, जसविंद्र कौर, चंचला देवी, कमलेश कुमारी, रोशनी देवी, राजकुमारी, अमन कुमारी, प्रवक्ता मुनवर सलीम, अमरदीप सिंह, टीजीटी ऊषा किरण और कला अध्यापक धर्म चंद सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।