ऊना। कुछ दिन पहले पुलिस ने कुठारबीत में नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक में से लगभग 1 क्विंटल 35 किलो ग्राम चूरा पोस्त बरामदगी मामले में फरार चले रहे आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। बीते दिनों हरोली पुलिस ने कुठारबीत में नाकेबंदी के पंजाब से तस्करी के लिए हिमाचल में लाई जाए भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद किया था। चूरा पोस्त तस्करी के आरोप में पंजाब निवासी दो युवकों को भी हिरासत लिया गया था, जबकि एक स्थानीय आरोपी सतनाम सिंह सत्ता मौके से फरार होने में कामयाब रहा था। उसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ हरजीत सिंह बताया कि पुलिस ने फरार चल रहे सतनाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी।