पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अमर उजाला ब्यूरो
जोल (ऊना)। उपमंडल बंगाणा की सिहाणा पंचायत के कनेहड़ा गांव में पानी की समस्या से लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। गर्मी होते ही पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।
कनेहड़ा गांव के फरीद मोहम्मद, भाग दीन, राजीव खान, शेर मोहम्मद, नसीर दीन, जैमल दीन, सीमा, मीना, रुबीना, सदीक मोहम्मद, हमीर खान, जहीर खान ने कहा कि इस संदर्भ में कई बार आईपीएच विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने कहा कि बिना कपड़े धोये कई दिन निकल रहे हैं। रोजाना खाली बर्तनों को लेकर नलों के पास जाते हैं लेकिन जब पानी की सप्लाई नहीं आती है तो मायूस होकर लौटना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि घरों में जमींदोज टैंक भी बना रखे हैं लेकिन उनमें भी पानी की बूंद तक नहीं है। विभाग पानी के भारी-भरकम बिल तो भेज देता है लेकिन पानी देना मुनासिब नहीं समझता है। नल और टैंक शोपीस बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के कुओं, बावड़ियों से पानी लाना पड़ रहा है। लोगों ने चेताया है कि अगर दो दिन के भीतर सप्लाई नहीं दी तो वे खाली घड़े लेकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस बारे में आईपीएच विभाग बंगाणा के एसडीओ बीवी गुप्ता ने कहा कि एक हफ्ते से पाइप के टूटने से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विभाग इसे ठीक करने में लगातार प्रयासरत है। एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।