संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिले भर में चुनाव के दौरान बाहरी राज्यों से लोगों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही डेंगू मामले भी बढ़ने लगे हैं। ठंड के बीच ही शहर समेत धर्मपुर, कुमारहट्टी के आसपास डेंगू से लोग ग्रसित हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव आए लोगों में अधिकतर बाहरी राज्यों से आए हैं। बुधवार को भी जिले में डेंगू के 19 नए मरीज आए हैं।
हिमाचल आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो वे डेंगू से पीड़ित निकले। जिले में सुबह और शाम ठंड के बीच भी डेंगू का कहर नहीं थम रहा है। रोजाना हो रहे टेस्ट में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
रोजाना जिले में 15 से 20 लोग डेंगू से संक्रमित निकल रहे हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग एलीजा टेस्ट से डेंगू की जांच कर रहा है। अब जिले में डेंगू का आंकड़ा 2,357 पहुंच गया है। इसमें सबसे अधिक मामले परवाणू क्षेत्र से हैं।
बीबीएन क्षेत्र में लगातार डेंगू के मामले आ रहे हैं। हालांकि कुुनिहार में डेंगू का कहर थम गया है। लेकिन ऊपरी इलाकों में बढ़ रहे डेंगू के मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बने हुए हैं। हालांकि दावा किया जा रहा है कि आगामी दिनों में ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का कहर कम हो जाएगा और ठंड से मच्छर भी मर जाएगा।
उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवाड़ ने बताया कि जिले में पहले के मुकाबले डेंगू के मामले काफी कम हैं।
स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा लारवा की जांच
विभाग ने अब पानी में लारवा की जांच भी नहीं करवा रहा है। इसके अलावा नगर परिषद ने फॉगिंग समेत अन्य दवाओं का छिड़काव भी बंद करवा दिया है। इस कारण आगामी समय में लोगों को फिर दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं।
अभी तक किए गए 8,183 टेस्ट
जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक डेंगू को लेकर 8,183 टेस्ट किए हैं। इनमें एलिजा किट से 6,880 टेस्ट किए जा चुके हैं। डेंगू रैपिड किट से 1,303 टेस्ट हुए हैं। एलिजा टेस्ट से अभी तक 1,874 लोग पॉजिटिव आए हैं। डेंगू रैपिड किट से 483 लोग पीड़ित हो चुके हैं।