अंबोटा में महिला मंडल ने पकड़वाई शराब, दुकान पर हो रहा था कारोबार
महिलाओं ने दुकान पर दी दबिश, पुलिस के आने से पहले ही फरार हुआ दुकानदार
मौके से शराब की 217 बोतलें बरामद, दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
परवाणू (सोलन)। शराब माफिया के खिलाफ सजग महिलाओं ने अंबोटा में एक दुकान से भारी मात्रा में शराब पकड़वाई है। महिलाओं ने दुकान में शराब रखे जाने की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने महिलाओं की निशानदेही पर दुकान में छापा मार दिया। इससे मौके पर भारी मात्रा में शराब की बोतलें पकड़ी गईं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में हुई इस घटना की दिन भर हर जगह चर्चा होती रही। जानकारी के अनुसार अंबोटा में दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। आरोप है कि यहां कुरुक्षेत्र निवासी दुकानदार काफी समय से अवैध कारोबार कर रहा था। इससे स्थानीय लोग खासकर महिलाएं परेशान थीं। शुक्रवार शाम को मंडल अध्यक्ष ऋतु शर्मा ने मंडल के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर दुकान का घेराव किया। दुकान की तलाशी ली जहां शराब की पेटियां मिलते ही महिलाओं ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदार फरार होने में कामयाब रहा। मौके से थाना परवाणू से अपनी टीम के साथ आए एएसआई जवाहर सिंह ने सुभाष की दुकान और नजदीक किराये पर लिए उसके कमरे से 217 बोतल शराब बरामद की। इनमें 159 अंग्रेजी और 58 देसी शराब की बोतलें थीं। शराब को कब्जे में लेकर एएसआई जवाहर सिंह ने आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने महिलाओं की सराहना कर कहा कि पुलिस महिलाओं और अन्य सक्रिय समाजसेवियों के साथ तालमेल बैठाकर ऐसी कार्रवाई को अंजाम देगी।