मुफ्त में मिलेगी पर्वतारोहण की ट्रेनिंग
सोलन। अब पहाड़ों पर चढ़ने का शौक रखने वाले युवाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण का सुनहरा मौका है। युवा सेवा एवं खेल विभाग पर्वतारोहण संस्थान मनाली से निशुल्क प्रशिक्षण देगा। युवाओं को 26 दिन का पर्वतारोहण, 14 दिनों का जल क्रीड़ा कोर्स और 14 व 21 दिनों का स्किंग कोर्स विभागीय खर्चे पर करवाया जाएगा। महज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को यह मौका मिलेगा। इसकी पुष्टि जिला खेल अधिकारी पृथ्वी राज भागचंटा ने की।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग वाले युवाओं के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इच्छुक युवा 16 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय में पहुंचा सकते हैं। विभाग जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों पुरस्कृत करने की योजना भी चलाने जा रहा है। जिसके तहत हिमाचल की ओर से खेलने वाले किसी भी मान्यता प्राप्त वरिष्ठ, कनिष्ठ वर्ग खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय, पाईका के तहत मैडल प्राप्त किया हो वह खिलाड़ी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत खेल जगत में उपलब्धियां हासिल कर चुके खिलाड़ी जिला कार्यालय में अपने सत्यापित प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर इसका लाभ उठा सकते हैं।