कामगार के ऊपर गर्म लोहा गिरा, मौत
बद्दी (सोलन)। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के एक लोहा उद्योग में एक प्रवासी कामगार के ऊपर गर्म लोहा गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। कामगार पर यह लोहा 30 जून को गिरा था। सात दिन तक मौत से जूझते हुए उक्त कामगार ने बीती रात पीजीआई में दम तोड़ दिया। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने अनुसार बिहार निवासी कमलेश सिंह पुत्र फतेह सिंह बरोटीवाला में एक किराए के मकान में रहता था। 30 जून को काम करते समय उसके ऊपर गर्म लोहा गिर गया था। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। फैक्टरी संचालक ने उसे बद्दी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चार दिन तक उपचार के बाद जब उसे कोई आराम नहीं हुआ तो 6 जुलाई को उसे निजी चिकित्सालय से पीजीआई के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर बीती रात उसकी मौत हो गई है। एसपी अरुल कुमार ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार कामगार की जलने से ही मौत हुई है। मृतक का पीजीआई में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।