पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पंजेहरा (सोलन)। बगड़ैल पंचायत के पल्ली गांव में लखदाता के नाम पर हई कुश्ती प्रतियोगिता में बड़ी माली के खिताब पर राजू मुशाकाबाद ने कब्जा किया। फाइनल मुकाबला में राजू ने चमकोर के गोल्डी को पटकनी दी। जबकि छोटी माली में कुलदीप कोहिनूर ने खिताब पर कब्जा किया। पल्ली गांव में में हुए छिंज मेले में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के 300 के करीब पहलवानों ने हिस्सा लिया।
बड़ी माली के लिए मुकाबला राजू मुशाकाबाद व गोल्डी चमकोर साहब में हुआ । करीब आधे घंटे तक चली इस कुश्ती में राजू ने गोल्डी की पीठ लगाकर माली का खिताब जीता। इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल मुकाबले में राजू ने चमकोर के हीरा तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गोल्डी ने कोहिनूर के जगदीश को पराजित कर फाइनल में कब्जा किया।
छोटी माली का मुकाबला कुलदीप कोहिनूर व हरियाणा के राजा के बीच हुआ जिसमें कुलदीप विजेता रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक केएल ठाकुर ने बड़ी माली के विजेता पहलवान राजू को 8500 रुपए तथा उपविजेता पहलवान गोल्डी को 7500 रुपए का इनाम दिया गया। जबकि छोटी माली के विजेता कुलदीप कोहिनूर को 2500 रुपए तथा उपविजेता पहलवान को कमेटी की ओर से 2000 रुपए समाज सेवक पुनीत कौशल ने बांटे। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने 5100 रुपए व पुनीत कौशल ने 11000 रुपए आयोजकों को दिए। स्थानीय प्रधान बनारसी दास ने इस मौके पर 2100 रुपए दिए तथा छिंज मेले में आए सभी पहलवानों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्थानीय प्रधान बनारसी दास, उपप्रधान गीता राम, पूर्व प्रधान तीर्थ राम शर्मा, तारा चंद चौधरी, पवन कौशल, कमल ठाकुर, राम कुमार भल्ला, सुखदेव भल्ला, राज भल्ला, हरिराम पटवारी, हुसन चंद ठाकुर, पूर्व प्रधान धर्मपाल, राज कुमार भल्ला, डा. जितेंद्र शारदा, हेमराज गौतम समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
पंजेहरा (सोलन)। बगड़ैल पंचायत के पल्ली गांव में लखदाता के नाम पर हई कुश्ती प्रतियोगिता में बड़ी माली के खिताब पर राजू मुशाकाबाद ने कब्जा किया। फाइनल मुकाबला में राजू ने चमकोर के गोल्डी को पटकनी दी। जबकि छोटी माली में कुलदीप कोहिनूर ने खिताब पर कब्जा किया। पल्ली गांव में में हुए छिंज मेले में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के 300 के करीब पहलवानों ने हिस्सा लिया।
बड़ी माली के लिए मुकाबला राजू मुशाकाबाद व गोल्डी चमकोर साहब में हुआ । करीब आधे घंटे तक चली इस कुश्ती में राजू ने गोल्डी की पीठ लगाकर माली का खिताब जीता। इससे पूर्व हुए सेमीफाइनल मुकाबले में राजू ने चमकोर के हीरा तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गोल्डी ने कोहिनूर के जगदीश को पराजित कर फाइनल में कब्जा किया।
छोटी माली का मुकाबला कुलदीप कोहिनूर व हरियाणा के राजा के बीच हुआ जिसमें कुलदीप विजेता रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक केएल ठाकुर ने बड़ी माली के विजेता पहलवान राजू को 8500 रुपए तथा उपविजेता पहलवान गोल्डी को 7500 रुपए का इनाम दिया गया। जबकि छोटी माली के विजेता कुलदीप कोहिनूर को 2500 रुपए तथा उपविजेता पहलवान को कमेटी की ओर से 2000 रुपए समाज सेवक पुनीत कौशल ने बांटे। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने 5100 रुपए व पुनीत कौशल ने 11000 रुपए आयोजकों को दिए। स्थानीय प्रधान बनारसी दास ने इस मौके पर 2100 रुपए दिए तथा छिंज मेले में आए सभी पहलवानों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्थानीय प्रधान बनारसी दास, उपप्रधान गीता राम, पूर्व प्रधान तीर्थ राम शर्मा, तारा चंद चौधरी, पवन कौशल, कमल ठाकुर, राम कुमार भल्ला, सुखदेव भल्ला, राज भल्ला, हरिराम पटवारी, हुसन चंद ठाकुर, पूर्व प्रधान धर्मपाल, राज कुमार भल्ला, डा. जितेंद्र शारदा, हेमराज गौतम समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।